बिलासपुर जिला में लगातार हो रही वर्षा के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारी वर्षा से विभिन्न नालों व खड्डों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे ग्रामीण एवं संपर्क मार्गों पर जलभराव, भूस्खलन व पेड़ों के गिरने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। इससे सामान्य जीवन, यातायात तथा लोगों की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला द्वारा 03 सितम्बर, 2025 को बिलासपुर जिला में भारी से अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है, जिससे स्थिति और अधिक गंभीर हो सकती है। इस प्रतिकूल मौसम व उसके दुष्प्रभावों को देखते हुए विद्यार्थियों, बच्चों तथा आवागमन करने वाले कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आवश्यक है।
जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बिलासपुर राहुल कुमार ने मौसम की गंभीर परिस्थितियों और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(व) एवं 34(म) के अंतर्गत आदेश जारी किया है कि जिला के सभी सरकारी/निजी कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, नर्सिंग संस्थान, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई तथा आंगनवाड़ी केंद्र 3 सितम्बर, 2025 को बंद रहेंगे। हालांकि, आवासीय कॉलेज एवं चिकित्सा स्वास्थ्य संस्थान इस आदेश से बाहर रहेंगे।
उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्य/प्रमुख को निर्देश दिए गए हैं कि वह इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों को उच्च शिक्षा निदेशक, शिमला द्वारा दिनांक 1 सितम्बर, 2025 को जारी आदेशों का अनुपालन करना होगा।