गद्दी छात्र कल्याण संघ हि. प्र.प्रतिवर्ष इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता है।इस खेल प्रतियोगिता के समापन में मुख्यातिथि के रूप में प्रोफेसर श्रीमान संजय शर्मा विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा इस आयोजन का शुभारंभ हुआ।इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान हर्ष कपूर शोधार्थी अर्थशास्त्र,श्रीमान हेम सिंह शोधार्थी अर्थशास्त्र, श्रीमान प्रेम ठाकुर शोधार्थी इतिहास के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस खेल प्रतियोगिता के अंतिम(तीसरे) दिन में क्रिकेट का मुकाबला टीम सिकरीधार_A और शिवशक्ति के बीच हुआ। जिसमें सिकरीधार-A टीम फाइनल के लिए चयनित हुई। दूसरा मुकाबला मणिमहेश_11 और शिवशक्ति के बीच में हुआ जिसमें मणिमहेश_11 की टीम फाइनल के लिए चयनित हुई।क्रिकेट का फाइनल मुकाबला टीम सिकरीधार_A और मणिमहेश_11 के बीच हुआ। जिसमें मणिमहेश_11 विजेता रही। जिसमें टीम सिकरीधार_a रनर अप रही। कैरम बोर्ड में अभिषेक और मेहोल जीते। लूडो में हिमानी ने प्रथम स्थान और नितेश भट्ट द्वितीय स्थान पर रहे। चेस फाइनल में आयुष वशिष्ठ विजेता बने। आज लड़कियों की फाइनल क्रिकेट टीम का मुकाबला टीम भरमाणी v/s बरमुडा -9 के बीच हुआ जिसमे टीम बरमुड़ा 6 रन से जीती।और भरमाणी टीम रनर अप रही।आज लडको तथा लड़कियों की 100और 200 मीटर की दौड़ करवाई गई। 100मीटर लड़कों में अक्षांश प्रथम स्थान पर तथा बिंदु दूसरे स्थान पर रहे।और लड़कियों में प्रथम स्थान पर अक्षिता और दूसरे स्थान पर जागृति रही।200 मीटर में लड़कों में प्रथम अक्षांश और दूसरे स्थान पर आयुष रहे। लड़कियों में प्रथम वीना और दूसरे स्थान पर अक्षिता रही। टग ऑफ वार में लड़कियों में टीम भरमाणी विजेता और टीम बरमुडा रनर अप रही। वॉलीबॉल टीम का मुकाबला लड़कों में टीम सिकरीधार _a और शिवशक्ति के बीच हुआ जिसमे टीम सिकरीधार_a विजेता बनी और शिवशक्ति रनर अप रही।