गौतम कॉलेज में युवा आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर संपन्न

rakesh nandan

30/12/2025

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा युवा आपदा मित्र योजना के तहत गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजिज में आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस शिविर का आयोजन डीडीएमए और गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजिज के संयुक्त सहयोग से किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड्स, रेंजर्स एंड रोवर्स तथा अन्य युवाओं को आपदा प्रबंधन, प्राथमिक उपचार, राहत एवं बचाव कार्यों से संबंधित व्यावहारिक एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन सत्र में प्रतिभागियों से संवाद करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक गर्ग ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य समाज में ऐसे प्रशिक्षित वॉलंटियर्स तैयार करना है, जो किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय स्तर पर त्वरित, सुनियोजित और प्रभावी कार्रवाई कर सकें। उन्होंने कहा कि आपदा के समय स्थानीय लोग सबसे पहले मौके पर पहुंचते हैं और यदि वे प्रशिक्षित हों तो जान-माल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सात दिवसीय प्रशिक्षण के बाद ये युवा आपदा मित्र अपने-अपने क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे तकनीक के साथ स्वयं को अपडेट रखें, क्योंकि आधुनिक तकनीक के माध्यम से संभावित आपदाओं का पूर्वानुमान और प्रभावी प्रबंधन संभव है।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इससे पूर्व गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजिज के चेयरमैन जगदीश गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डीडीएमए की प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक समीक्षा शर्मा, भानु शर्मा तथा गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजिज के अधिकारी भी उपस्थित रहे।