विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

rakesh nandan

01/12/2025

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम राज राजेश्वरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, भोटा (हमीरपुर) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया और इसकी अध्यक्षता चिकित्सा अधिकारी डॉ. नईम अहमद ने की। कार्यक्रम के दौरान भाषण, मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता से संबंधित विषयों पर प्रस्तुति दी।

  • भाषण प्रतियोगिता: प्रथम – हेमलता, द्वितीय – सुमित, तृतीय – तमन्ना

  • रंगोली प्रतियोगिता: प्रथम – गरिमा, द्वितीय – जिया, तृतीय – सुहानी

  • मेहंदी प्रतियोगिता: प्रथम – वैशाली, द्वितीय – ममता, तृतीय – समीक्षा

इस अवसर पर डॉ. नईम अहमद ने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स, इसके संक्रमण, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एचआईवी प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है, जबकि एड्स उसकी उन्नत अवस्था है। उन्होंने यौन संचारित संक्रमणों, एचआईवी/एड्स अधिनियम, और NACO की 95:95:95 रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि:

  • पहले 95 का अर्थ—95% एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों को अपनी स्थिति की जानकारी हो।

  • दूसरे 95 का अर्थ—95% संक्रमित व्यक्ति एआरटी केंद्रों पर निरंतर उपचार प्राप्त करें।

  • तीसरे 95 का अर्थ—उपचाररत व्यक्तियों में वायरल लोड कम हो।

डॉ. नईम ने हेपेटाइटिस-बी को एचआईवी से अधिक संक्रामक बताते हुए सभी को इसका टीकाकरण करवाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि 2025–26 तक नए संक्रमणों में उल्लेखनीय कमी लाने और 2030 तक एड्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरे के रूप में समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उन्हें नशा से दूर रहकर स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए। कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष मनजीत सिंह डोगरा, प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार धीमान, स्वास्थ्य विभाग से बीसीसी समन्वयक सलोचना, आईसीटीसी काउंसलर अंजू शर्मा, मैडम नीनू सहित शिक्षकगण और सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहे।