भारतीय थल सेना की पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम ने मंगलवार को सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा का दौरा किया। इस अवसर पर नौंवीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल राजन शरावत तथा नौंवीं कोर मुख्यालय के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल अनिल चंदेल भी उपस्थित रहे।
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार स्वयं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल (उत्तराखंड) के पूर्व छात्र हैं। उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला तथा भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जून 1986 में राजपूत रेजिमेंट की 23वीं बटालियन में कमीशन प्राप्त करने के बाद उन्होंने सियाचिन ग्लेशियर, एलओसी और एलएसी जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में विशिष्ट सेवाएं प्रदान की हैं। दौरे के दौरान उन्होंने सैनिक स्कूल परिसर का निरीक्षण किया तथा कैडेट्स से संवाद किया। कैडेट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कठोर परिश्रम, अनुशासन और अटूट समर्पण को सशस्त्र बलों में सफलता की आधारशिला बताया। उन्होंने कैडेट्स को अपने लक्ष्यों के प्रति एकाग्र और प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व सैनिक स्कूल की प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन रचना जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारतीय थल सेना के वरिष्ठ एवं अलंकृत अधिकारियों का यह दौरा कैडेट्स के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रहा और इससे विद्यालय के भावी सैन्य नेतृत्व तैयार करने के मिशन को और मजबूती मिली है।
