जिला रोजगार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि मैसर्ज वैट्स फार्मा लिमिटेड द्वारा अकुशल श्रमिकों के 10 पदों को भरने के लिए 30 अक्तूबर, 2025 (मंगलवार) को उप रोजगार कार्यालय हरोली में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। यह साक्षात्कार सुबह 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास निर्धारित की गई है तथा आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है।
इच्छुक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड तथा दो पासपोर्ट आकार की फोटो अपने साथ लानी होंगी। सभी अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्रों सहित उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार 92186-83335 पर संपर्क कर सकते हैं।
 
					