ऊना में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान

rakesh nandan

03/12/2025

भू-जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ऊना जिले में एक माह तक चलने वाला वाटरशेड महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तर पर यह महोत्सव 11 से 16 नवंबर तक मनाया गया है, जबकि जिला एवं खंड स्तर पर गतिविधियाँ 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जा रही हैं।

बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में एडीसी ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि जल संरक्षण केवल सरकारी योजनाओं से संभव नहीं, बल्कि जन-सहभागिता से ही सफल हो सकता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों के संरक्षण, वर्षा जल संचयन संरचनाओं के उपयोग और टिकाऊ जल प्रबंधन के प्रति व्यापक जागरूकता उत्पन्न करना है।

परियोजनाओं की समीक्षा और नवाचार पर जोर

एडीसी ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 से जुड़ी परियोजनाओं की नियमित निगरानी करने और जल उपयोग दक्षता बढ़ाने के लिए नवाचार अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण, नई परियोजनाओं का भूमिपूजन, श्रमदान, वृक्षारोपण और जन-सहभागिता इस महोत्सव का प्रमुख हिस्सा हैं।

विभिन्न खंडों में पूर्व गतिविधियाँ आयोजित

बैठक के दौरान बताया गया कि कई विकास खंडों में कार्यक्रम पहले ही आरंभ हो चुके हैं—

  • बंगाणा विकास खंड: खरयालता में भूमि पूजन, डीहर, दोबड़, थानाकलां और खरयालता में पूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण, एवं डीहर में बागवानी पौधारोपण।

  • गगरेट विकास खंड: अमलैहड़ पंचायत में भूमि पूजन व लोकार्पण।

  • ऊना विकास खंड: समूरकलां, डंगोली और लमलैड़ी में भूमि पूजन; डंगोली, मदनपुर और झम्बर में लोकार्पण; तथा समूरकलां व मदनपुर में टूलकिट वितरण कार्यक्रम।

एडीसी ने निर्देश दिए कि इन गतिविधियों में कॉलेज छात्रों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि युवा पीढ़ी में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़े।


50 हजार रुपये जीतने का मौका: सोशल मीडिया प्रतियोगिता

महोत्सव के तहत राज्यस्तरीय सोशल मीडिया प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

  • शीर्ष 4 रील निर्माताओं को ₹50,000–₹50,000

  • 50 श्रेष्ठ तस्वीरें चुनकर उनके लिए ₹1,000–₹1,000 पुरस्कार

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को—

  • जल संरक्षण व वाटरशेड परियोजनाओं पर 30–60 सेकंड का वीडियो या फोटो तैयार करना होगा।

  • सामग्री को 12 नवंबर से 31 दिसंबर 2025 के बीच फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, लिंक्डइन या ट्विटर पर #WDC #PMKSY #WatershedMahotsav2025 हैशटैग के साथ पोस्ट करना होगा।

  • इसके बाद विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा।

31 जनवरी 2026 शाम 6 बजे तक प्रतिभागियों को अपने पोस्ट की रीच और इंगेजमेंट का स्क्रीनशॉट पोर्टल पर जमा करना होगा।


बैठक में जिला विकास अधिकारी रमनवीर चौहान, उपनिदेशक कृषि कुलभूषण धीमान, जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण शर्मा, विभिन्न खंड विकास अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने कहा कि जल संरक्षण भविष्य की पीढ़ियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और वाटरशेड महोत्सव इस दिशा में सामूहिक प्रयासों को मजबूत बनाएगा।