विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने सिरमौर प्रवास के दौरान आज उपमंडल पच्छाद के सराहां में विकासात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए उपमंडल स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को जवाबदेह, पारदर्शी और निकट शासन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से अब विकासात्मक समीक्षाएं और शिकायत निवारण बैठकें उपमंडल स्तर पर भी नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं, जिससे सरकार और जनता के बीच की दूरी कम हो रही है तथा समस्याओं का समयबद्ध समाधान संभव हो पा रहा है।
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और कृषि में सुधार — उपाध्यक्ष
विनय कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा उठाए गए सुधारात्मक कदमों से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार आए हैं। उन्होंने सभी विभागों को राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने और लंबित कार्यों को निर्धारित समय के भीतर गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
विभागों ने दी प्रगति रिपोर्ट
राजस्व विभाग
एसडीएम पच्छाद डॉ. प्रियंका चंद्रा ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 में जान-माल, मकान क्षति व पशुधन हानि के 223 मामलों में 48,53,590 रुपये राहत राशि वितरित की गई है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
खंड पच्छाद में 4562 राशन कार्ड
21045 लोगों को अनुदानित खाद्य सामग्री प्रदान की जा रही है।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
तहसील पच्छाद में 5657 लाभार्थियों को पेंशन प्रदान की जा रही है।
आंगनबाड़ी सेवाएं
पच्छाद में 162 आंगनबाड़ी केंद्र सक्रिय हैं, जहां
0 से 6 वर्ष के बच्चों
गर्भवती व धात्री माताओं
किशोरियों
को विशेष पोषाहार प्रदान किया जा रहा है।
निर्माण कार्यों की समीक्षा — 3374.87 करोड़ की स्वीकृति
उपाध्यक्ष विनय कुमार ने लोक निर्माण विभाग के 8 प्रमुख निर्माण कार्यों की समीक्षा की और इनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। इनमें शामिल हैं—
आईटीआई भवन सराहां
विश्रामगृह के अतिरिक्त कमरे
लोक निर्माण डिविजन कार्यालय भवन
टाइप-V आवासीय कमरे
कोर्ट परिसर भवन
सब तहसील नारग के टाइप-III क्वार्टर
डिग्री कॉलेज सराहां का साइंस ब्लॉक
कोटला बडोग में आधुनिक नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र
उन्होंने कहा कि इन कार्यों के लिए सरकार द्वारा 3374.87 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और इन्हें समयबद्ध पूर्ण करना प्राथमिकता है।
नशा उन्मूलन एवं कानून व्यवस्था पर भी दिया जोर
उपाध्यक्ष ने कहा कि पच्छाद क्षेत्र में नशा मुक्ति के लिए मजबूत कार्ययोजना लागू की जा रही है। सभी विभागों को सक्रिय समन्वय के साथ विकास और जनकल्याण के कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए।