17 अक्तूबर तक दावे और आपत्तियां दर्ज करवाने का अवसर — विकास शुक्ला

rakesh nandan

07/10/2025

एसडीएम एवं नगर परिषद सुजानपुर के मतदाता पंजीकरण अधिकारी विकास शुक्ला ने बताया कि परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों की मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशित कर दिए गए हैं। ये सूचियां आम जनता के निरीक्षण के लिए एसडीएम कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, तथा तहसीलदार कार्यालय सुजानपुर में 17 अक्तूबर तक उपलब्ध रहेंगी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति इन सूचियों में अपना नाम शामिल करवाना चाहता है, या किसी अन्य का नाम शामिल होने पर आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है, तो वह 17 अक्तूबर तक अपने दावे या आपत्तियां पुनरीक्षण अधिकारी एवं तहसीलदार सुजानपुर के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है।
इसके लिए व्यक्ति स्वयं उपस्थित होकर, अपने अभिकर्ता के माध्यम से, या रजिस्टर्ड डाक द्वारा आवेदन भेज सकता है।