ऊना में विश्व मृदा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

rakesh nandan

05/12/2025

विश्व मृदा दिवस के अवसर पर कृषि विभाग ऊना ने पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय सलोह में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों में मृदा स्वास्थ्य के महत्व, संरक्षण के उपायों और वैज्ञानिक खेती पद्धतियों के प्रति समझ विकसित करना था। कार्यक्रम में कृषि विभाग ऊना के उप-निदेशक कुलभूषण धीमान और मृदा परीक्षण अधिकारी पूजा ने विशेष रूप से भाग लिया।
उप-निदेशक कुलभूषण धीमान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मृदा सिर्फ मिट्टी नहीं, बल्कि जीवन का आधार है। स्वस्थ मिट्टी के बिना सुरक्षित भोजन, स्वच्छ पर्यावरण और स्थायी विकास संभव नहीं। उन्होंने मृदा क्षरण, अत्यधिक रासायनिक उर्वरकों के दुष्प्रभाव और जैविक खेती को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की।

मृदा परीक्षण अधिकारी पूजा ने छात्रों को मृदा परीक्षण की वास्तविक प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि मिट्टी में पोषक तत्वों की पहचान करके किसान कम लागत में अपनी भूमि की उत्पादकता बढ़ा सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सोइल हेल्थ कार्ड ऐप की मदद से वास्तविक मृदा नमूने लिए और उनकी रिपोर्ट कैसे तैयार होती है, यह भी सीखा। कई छात्रों ने मिट्टी संरक्षण के उपायों पर सवाल पूछे और रुचि दिखाई। विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम गुलरिया ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ छात्रों को “मृदा प्रहरी” बनने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि हर कण और हर बूंद मायने रखती है, और यही जागरूकता भविष्य में पर्यावरण संरक्षण का मजबूत आधार बनेगी। अंत में सभी छात्रों ने मिट्टी बचाने की शपथ ली और स्वस्थ मिट्टी–स्वस्थ भविष्य का संदेश दोहराया।