विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार आज सिरमौर जिला के प्रवास के दौरान रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गताधार में स्थानीय लोगों से मिले। इस दौरान ग्राम पंचायत सांगना, सताहन और भलाड भलोना के लोगों ने सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था और आधारभूत सुविधाओं से संबंधित अपनी समस्याएँ एवं मांगें उनके समक्ष रखीं।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बताया कि—
प्रभावित क्षेत्रों में बिजली की लो-वोल्टेज समस्या का निवारण आरडीएसएस योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार विद्युत अवसंरचना को सुदृढ़ बनाने हेतु प्राथमिकता से कार्य कर रही है।
विशेषकर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के प्रयास तेज किए गए हैं।
विनय कुमार ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को 2026 तक पूर्ण हरित ऊर्जा राज्य बनाने के लक्ष्य पर सरकार तेजी से कार्य कर रही है, जिसके लिए ऊर्जा क्षेत्र में आधारभूत सुधार किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसडीएम संगडाह सुनील कायथ, बीडीओ नेहा नेगी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण राम सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।