प्रदेश में नवंबर माह तक 1500 किलोमीटर नई सड़कों को मंजूरी – लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह तक 1500 किलोमीटर नई सड़कों को मंजूरी मिलने जा रही है, जिससे प्रदेश के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में केंद्र सरकार से लोक निर्माण एवं शहरी विकास विभागों को 4500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त हुई है। मंत्री विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पाहल पंचायत में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।


पिछले ढाई साल में पाहल पंचायत में 22 लाख के विकास कार्य

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि पाहल पंचायत में 22 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि बमौत लिंक मार्ग और चेवला–टबोग सड़क के लिए शीघ्र बजट प्रावधान किया जाएगा। मंत्री ने कहा — “हम हर लक्ष्य को हासिल करेंगे। भले समय लगे, लेकिन जो लक्ष्य तय किए हैं, वे हर हाल में पूरे होंगे।” उन्होंने पंचायत को विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये, विद्यालय में रसोईघर निर्माण और शौचालय मरम्मत के लिए 1.5 लाख रुपये, तथा स्कूली छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 11 हजार रुपये देने की घोषणा की।


दो सड़कों का शिलान्यास, परीक्षा केंद्र का लोकार्पण

मंत्री ने नाबार्ड के माध्यम से ₹13 करोड़ से बनने वाली नेहवट-घैणी-देवीदार सड़क, नयासेर खड्ड पर पुल निर्माण, और ₹1.2 करोड़ की लागत से पाहल–बैला घाट–कोटला संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय उच्च विद्यालय बमौत में परीक्षा केंद्र का लोकार्पण किया।


कायना स्कूल में साइंस लेब का लोकार्पण

विक्रमादित्य सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कायना में साइंस लेब का लोकार्पण किया, जो समग्र शिक्षा अभियान के तहत बीएसएनएल द्वारा ₹22 लाख की लागत से निर्मित की गई है। इस लैब में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान की सुविधाएं होंगी। उन्होंने कायना स्कूल में परीक्षा केंद्र निर्माण के लिए तुरंत एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए और आगामी वित्त वर्ष में इसकी अनुमति देने की बात कही। इसके अतिरिक्त उन्होंने मिडिल स्कूल के तीन कमरों के निर्माण हेतु ₹3.5 लाख और छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए 21 हजार रुपये की घोषणा की।


शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधार

मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में व्यापक सुधारों के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने बताया कि — प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जा रहा है। स्कूलों का युक्तिकरण बच्चों की संख्या के आधार पर किया जा रहा है। छात्रों को आधुनिक शिक्षा और प्रयोगात्मक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।


फाइन आर्ट्स कॉलेज का श्रेय वीरभद्र सिंह को

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पाहल क्षेत्र में फाइन आर्ट्स कॉलेज की स्थापना का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को जाता है। वर्तमान मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका लोकार्पण डेढ़ वर्ष पूर्व किया था। आज यह कॉलेज पूरे देश में हिमाचल की एक पहचान बन चुका है।


यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल शर्मा, पार्षद मोनिका भारद्वाज, प्रधान जनोल जीत सिंह ठाकुर, उपप्रधान रोशन लाल, प्रधानाचार्य विद्या बांशटू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, बीडीसी चेयरमैन सरोज शर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अरुण ठाकुर, इंजीनियर राजेश अग्रवाल, और अन्य कई विभागाध्यक्ष, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।