मेले और त्योहार संस्कृति के परिचायक:विक्रमादित्य सिंह

मेले और त्योहार संस्कृति के परिचायक

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव बेचड़ का बाग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के समापन अवसर पर जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के प्रतीक हैं और युवा पीढ़ी को अपनी मिट्टी से जोड़ने का माध्यम हैं।

खेलकूद से युवाओं को मंच

मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित मेलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताएँ युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देती हैं और उन्हें नशे से दूर रखने में सहायक हैं।

विकास को दी प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों का विकास सरकार की प्राथमिकता है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। विक्रमादित्य सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि वे सड़क निर्माण के लिए भूमि दान करें, ताकि कार्य शीघ्र शुरू हो सके।

करोड़ों की सड़क परियोजनाएँ

रेणुका क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पाँच परियोजनाओं पर 59 करोड़ रुपये व्यय हो रहे हैं।

  • ददाहु–बेचड़ का बाग सड़क उन्नयन पर ₹18 करोड़

  • जमटा–महीपुर सड़क उन्नयन पर ₹6 करोड़

  • जमटा–बिरला सड़क उन्नयन पर ₹18 करोड़

  • संगड़ाह–पालर सड़क उन्नयन पर ₹11 करोड़

  • पालर–पीडियाधार सड़क निर्माण पर ₹6 करोड़

इन कार्यों को दिसंबर 2025 से मार्च 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

नाबार्ड परियोजनाएँ

नाबार्ड के अंतर्गत भी कई सड़कें बन रही हैं—

  • भराड़ी–भ्रूण सड़क पर ₹6 करोड़

  • नौहराधार–चूड़धार मार्ग पर ₹5 करोड़

  • चाडना–गुदगधार सड़क पर ₹6 करोड़

  • रामपुर–पलाऊ सड़क पर ₹3 करोड़

  • गेहल–डीमाईना सड़क पर ₹2.50 करोड़

अन्य घोषणाएँ

  • राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड़ का बाग में विज्ञान प्रयोगशाला के लिए ₹40 लाख

  • बेचड़ का बाग में लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह और भगाडा–मानरिया सड़क निर्माण का आश्वासन

  • मेला आयोजन समिति को ₹51,000 की अनुदान राशि

जनप्रतिनिधियों का आभार

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और विधायक अजय सोलंकी ने मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्रीय मांगें रखीं। मुख्य अतिथि का स्वागत प्रधान मेला कमेटी और कांग्रेस नेताओं ने शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व लोग उपस्थित रहे।