लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 18 जनवरी, 2026 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के चनोग के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 18 जनवरी को दोपहर 12 बजे कफ़लेड की संपर्क सड़क, पवाबो से सुजाना तथा शाल से चनोग संपर्क सड़क की आधारशिला रखेंगे। इसके उपरांत मंत्री पवाबो में वन निरीक्षण हट, बरोग, कफलेड एवं सुजाना में खेल मैदान, तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल चनोग में अतिरिक्त कमरों का उद्घाटन करेंगे।
इसके पश्चात पवाबो में आयोजित जनसभा को संबोधित कर क्षेत्र के विकास कार्यों पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके अतिरिक्त, लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री 20 जनवरी, 2026 को प्रातः 11:30 बजे ग्राम पंचायत कोट गेहा में नवनिर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे तथा वहां भी जनसभा को संबोधित करेंगे। सरकार द्वारा क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, शिक्षा एवं खेल सुविधाओं के विस्तार की दिशा में किए जा रहे ये विकास कार्य ग्रामीण विकास को नई गति प्रदान करेंगे।