लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 03 जनवरी, 2026 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बढ़ई के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मंत्री 03 जनवरी को दोपहर 12 बजे बढ़ई में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन करेंगे।
पंचायत भवन के उद्घाटन के उपरांत मंत्री विक्रमादित्य सिंह जनसभा को संबोधित करेंगे तथा स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।