लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने वीरवार को समीरपुर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री का हालचाल जाना और उनसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच सौहार्दपूर्ण मुलाकात रही।
इस मौके पर मंत्री के साथ सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता भी उपस्थित रहे।
विशेष बच्चों के स्कूल और रंजना के परिवार से भी की मुलाकात
समीरपुर जाने से पहले विक्रमादित्य सिंह ने हमीरपुर में पहचाना संस्था के विशेष बच्चों के स्कूल का दौरा किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत की और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
इसके अतिरिक्त वे ग्राम पंचायत सलासी में रंजना के परिजनों से भी मिले। हाल ही में एक सनसनीखेज वारदात में घायल हुई रंजना की पीजीआई चंडीगढ़ में मृत्यु हो गई थी। मंत्री ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद प्रदान करेगी।
इस दौरान उनके साथ सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा और कई अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहे।