वर्मा ज्वेलर्स की ग्रैंड वेडिंग ज्वेलरी एग्जीबिशन

rakesh nandan

02/01/2026

14 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित प्रतिष्ठित ज्वेलरी ब्रांड वर्मा ज्वेलर्स द्वारा “द बिग वेडिंग ज्वेलरी शो – ग्रैंड डिस्प्ले एंड सेल” का भव्य आयोजन 02 से 05 जनवरी, 2026 तक होटल सिटी हार्ट, चौगान ग्राउंड के समीप, नाहन में किया जा रहा है। प्रदर्शनी में विवाह एवं पारिवारिक अवसरों के लिए पारंपरिक, डिजाइनर एवं स्टडेड 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी, आकर्षक डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी का विशेष एवं अनूठा संग्रह प्रदर्शित किया गया है, जिसे हर आयु वर्ग और पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

विशेष ऑफर्स (50 ग्राम से अधिक 22KT गोल्ड पर)

  • प्लेन येलो गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेज पर फ्लैट 10% छूट

  • स्टडेड गोल्ड ज्वेलरी पर फ्लैट 12% छूट

  • डिजाइनर गोल्ड ज्वेलरी पर फ्लैट 15% छूट

इसके अतिरिक्त, ग्राहक केवल 50% एडवांस भुगतान करके 6 महीने के लिए गोल्ड बुकिंग की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं, जिससे आगामी विवाह समारोहों की खरीदारी और भी सरल व सुविधाजनक हो जाएगी। वर्मा ज्वेलर्स ने पांवटा साहिब, नाहन एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी सम्मानित ग्राहकों से इस भव्य वेडिंग ज्वेलरी शो में पधारकर विशेष संग्रह एवं आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठाने का आग्रह किया है।