वीतराग मोटर्स के 25 वर्ष पूरे – प्रदूषण जागरूकता के लिए 50% की विशेष छूट

rakesh nandan

08/10/2025

वीतराग मोटर्स ने अपने 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पहल की है। इस अवसर पर संस्थान के संचालक मनीष जैन ने बताया कि लोगों में पलूशन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से उनके पलूशन चेक सेंटर पर 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है।

अब वाहन मालिकों को सर्टिफिकेट निम्न दरों पर मिलेंगे –

  • दोपहिया वाहन : ₹50

  • चारपहिया वाहन : ₹70

  • डीजल वाहन : ₹80

यह सुविधा 9 अक्तूबर 2025 से 8 नवम्बर 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

मनीष जैन ने बताया कि यह छूट उनके ग्राहकों के प्रति आभार स्वरूप दी जा रही है, जिनके विश्वास और सहयोग से वीत्राग मोटर्स ने 25 वर्षों का सफल सफर पूरा किया है। उन्होंने कहा कि इस पहल से लोगों में नियमित रूप से प्रदूषण जांच कराने की आदत विकसित होगी, जिससे न केवल चालान से बचाव होगा बल्कि हिमाचल का पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा।