उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की रिज मैदान पर स्थापित प्रतिमा के अनावरण को लेकर आगामी 13 अक्तूबर, 2025 को आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों संबंधी बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका आयोजन प्रदेश के छह बार मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह की स्मृति में किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय पर और पूर्ण समन्वय के साथ पूरी की जाएं, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
उन्होंने संबंधित विभागों को विशेष दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि –
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मेडिकल टीम तैनात रखें।
अग्निशमन विभाग रिज मैदान के दोनों छोरों पर फायर टेंडर और स्टाफ तैनात करे।
नगर निगम शिमला कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, सजावट और व्यवस्था सुनिश्चित करे।
एसजेपीएनएल द्वारा पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
♂️ सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान
अनुपम कश्यप ने कहा कि इस कार्यक्रम में बहुत से गणमान्य अतिथि और हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष योजना बनाई जाए।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंगल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।