सिरमौर जिला के सराहां में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेला का भव्य शुभारंभ किया गया। इस मेले का उद्घाटन उपायुक्त प्रियंका वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने भगवान वामन देव की पूजा अर्चना करने के बाद उनकी पालकी को कंधा देते हुए मंदिर से खंड विकास कार्यालय एवं नए बस स्टैंड तक एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान नगर के तालाब में भगवान वामन देव की पालकी का नौका विहार भी किया गया।
**उपायुक्त का संदेश**
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने उपस्थित लोगों को **वामन द्वादशी मेले** की शुभकामनाएं दी और कहा कि: “यह मेला सिरमौर जिला में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों में एक विशेष पहचान रखता है। यह ऐतिहासिक मेला न केवल पूजा-पारंपरिकता से जुड़ा है, बल्कि आपसी मेलजोल, खेल-कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सराहां अगले तीन दिनों तक खेलकूद, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा, जो आर्थिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। मेले के दौरान करोड़ों रुपए का व्यापार होता है।”
**खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम**
उपायुक्त ने मेले के दौरान चलने वाली विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया और विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों एवं स्थानीय लोगों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया। इस बार तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय एवं नामी कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां देंगे।
 
					