जुब्बल में 10 करोड़ रुपये की लागत से बने शहरी आजीविका केंद्र भवन का उद्घाटन, तकनीकी व सामान्य शिक्षा में नए आयाम

rakesh nandan

17/11/2025

तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जुब्बल में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित शहरी आजीविका केंद्र भवन का उद्घाटन किया। यह भवन आधुनिक प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (PEB) तकनीक से निर्मित है, जो भूकंप जैसी आपदाओं के दौरान अधिक सुरक्षित माना जाता है।


PEB तकनीक से निर्मित पर्यावरण-अनुकूल भवन

राजेश धर्माणी ने बताया कि भवन में अधिकतम स्टील का उपयोग किया गया है, जिससे—

  • रेत, बजरी और सीमेंट का उपयोग कम होता है

  • पर्यावरणीय प्रभाव कम होता है

  • निर्माण लागत भी किफायती रहती है

उन्होंने कहा कि यह भवन 18 महीने की निर्धारित समयावधि में पूरा किया गया है, जिससे संस्थान की शिक्षण क्षमता व दक्षता में वृद्धि होगी।


कठिन आर्थिक परिस्थितियों में भी शिक्षा व बुनियादी ढांचे में तेज प्रगति

धर्माणी ने कहा कि 2022 में सत्ता संभालते समय प्रदेश पर 78,000 करोड़ का कर्ज था और 2023 व 2025 की दो बड़ी आपदाओं ने राज्य को हजारों करोड़ का नुकसान पहुंचाया।
इसके बावजूद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगति कर रहा है।

उन्होंने बताया कि—

  • 2021 में हिमाचल की शिक्षा रैंकिंग 21वें स्थान पर थी

  • 2025 में हिमाचल 5वें स्थान पर पहुंच गया
    यह उपलब्धि शिक्षा विभाग व शिक्षा मंत्री के प्रयासों का परिणाम है।


तकनीक आधारित कौशल विकास पर जोर

राजेश धर्माणी ने कहा कि भविष्य तकनीक का युग है और युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनना जरूरी है।
उन्होंने बताया कि—

  • बागवानी, इंजीनियरिंग और अन्य क्षेत्रों में तकनीक का व्यापक उपयोग बढ़ रहा है

  • सीएलसी भवन का अधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्री के साथ आगे निर्णय लिए जाएंगे


शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का संबोधन

रोहित ठाकुर ने तकनीकी शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि वह जुब्बल के इस कार्यक्रम में विशेष हर्ष महसूस करते हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में—

  • शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई

  • तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धियाँ दर्ज की गईं


जुब्बल-नावर-कोटखाई में शिक्षा को मिले नए आयाम

इंजीनियरिंग कॉलेज गुम्मा

  • 104.2 करोड़ की लागत से बुनियादी ढांचा सुदृढ़ किया जा रहा है

  • 31.4 करोड़ के कार्य पूर्ण

  • 71 करोड़ के कार्य प्रगति पर

  • विभिन्न भवनों का निर्माण जारी

  • 2021 में बंद हुआ ईसीसी डिप्लोमा पुनः शुरू

  • बीटेक सिविल इंजीनियरिंग शुरू

  • अगले सत्र से डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग भी शुरू होगा

आईटीआई टिक्कर

  • 5.87 करोड़ से नया भवन

  • COPA कोर्स शुरू

आईटीआई जुब्बल

  • सोलर टेक्निशियन कोर्स प्रारंभ

  • खेल छात्रावास में वॉलीबॉल के साथ कबड्डी और बैडमिंटन प्रशिक्षण

  • जुब्बल में 17 करोड़ की लागत से शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण जारी


स्थानीय विकास के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता

शिक्षा मंत्री ने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई क्षेत्र में शिक्षा, खेल व तकनीकी प्रशिक्षण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश किया जा रहा है, ताकि छात्रों को आधुनिक सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध हो सके।


उपस्थिति

कार्यक्रम में कांग्रेस मंडल अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा, जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, हिमफेड निदेशक भीम सिंह झौटा, पंचायत प्रतिनिधि, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, नायब तहसीलदार जुब्बल सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।