सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च में 500 युवाओं की उत्साही भागीदारी

rakesh nandan

26/11/2025

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय (MY Bharat) विकसित भारत पदयात्राओं के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को मजबूत करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसी श्रृंखला में 6 अक्टूबर 2025 को Sardar@150 Unity March की शुरुआत की गई, जिसे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित किया गया है।

मेरा युवा भारत हमीरपुर की ओर से इसी अभियान के तहत यूनिटी मार्च कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय अणु में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम थी— “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत”। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी दीपमाला, एनएसएस समन्वयक एन. डी. खन्ना, विनोद कुमार, कॉलेज के प्रोफेसर, ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल अणु के प्राचार्य एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सतीश सोनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्प अर्पित किए। युवाओं द्वारा ‘वंदे भारत’ और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जिला युवा अधिकारी दीपमाला ने युवाओं को सरदार पटेल के जीवन, भारत के एकीकरण में उनके योगदान और आत्मनिर्भर भारत के सिद्धांतों से अवगत कराया। उन्होंने युवाओं को स्वदेशी अपनाने, कौशल विकास करने और नशामुक्त समाज बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने युवाओं को आत्मनिर्भर भारत और नशामुक्त भारत की शपथ भी दिलाई और साफ-सफाई व सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपील की।

इसके बाद यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली गई, जो राजकीय महाविद्यालय अणु से शुरू होकर चिल्ड्रेन पार्क हीरानगर तक आयोजित हुई। लगभग 500 युवाओं ने देशभक्ति के नारों और झंडों के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान उप-प्रधानाचार्य, प्रोफेसरगण और ब्लू स्टार स्कूल अणु के प्राचार्य को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सम्मानित किया गया।