जिला स्कूली खेलकूद संघ किन्नौर द्वारा सांगला में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-19 छात्रा वर्ग जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज सफल समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी उपस्थित रहे। इस अवसर पर एपीएमसी शिमला-किन्नौर के डायरेक्टर उमेश नेगी, हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर पीताम्बर दास नेगी तथा किनफेड के डायरेक्टर सचिन नेगी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रतियोगिता में भागीदारी
प्रतियोगिता में जिले के 39 विद्यालयों की 343 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ मार्च पास्ट, सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कल्पा, पूह और निचार खंड की छात्राओं ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मंत्री का संदेश
मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम हैं। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेल अधोसंरचना को सुदृढ़ बनाने, बहुउद्देश्यीय हॉल, प्रशिक्षण शिविर और आधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री खेल प्रतिभा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि, छात्रवृत्ति और प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं।
प्रतियोगिता के परिणाम
- 
सांस्कृतिक प्रतियोगिता: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सांगला – प्रथम 
- 
बॉक्सिंग: सांगला – प्रथम, रक्छम – द्वितीय 
- 
फुटबॉल: कोठी – प्रथम, कल्पा – द्वितीय 
- 
चेस: कल्पा – प्रथम, लियो – द्वितीय 
- 
कबड्डी: कल्पा ब्लॉक – प्रथम, निचार ब्लॉक – द्वितीय 
- 
हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल: निचार ब्लॉक – प्रथम, पूह ब्लॉक – द्वितीय 
- 
खो-खो: निचार ब्लॉक – प्रथम, कल्पा ब्लॉक – द्वितीय 
- 
टीटी: पूह ब्लॉक – प्रथम, कल्पा ब्लॉक – द्वितीय 
- 
ओवरऑल ट्रॉफी एवं गवर्नर ट्रॉफी: कल्पा ब्लॉक 
नए खेलों की शुरुआत:
- 
कुराश: पंगी स्कूल – प्रथम, कानम स्कूल – द्वितीय 
- 
ठोडा: शौंग स्कूल – प्रथम, ज्ञाबुग स्कूल – द्वितीय 
- 
मार्च पास्ट: पूह ब्लॉक – प्रथम 
समापन समारोह में मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों और टीमों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
उपस्थित रहे:
उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, उपनिदेशक उच्च शिक्षा कुलदीप डोगरा, प्रधानाचार्य डाइट कुलदीप नेगी, स्थानीय स्कूल प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग।
 
					