ऊना जिले में 13 से 17 अक्तूबर तक सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ऊना द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में तथा हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस सोसाइटी के निर्देशानुसार पूरे जिले में आयोजित किया जा रहा है।
सीपीआर प्रशिक्षण शिविर
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव एवं सीपीओ संजय संख्यान ने बताया कि इस अवधि के दौरान जिले के विभिन्न सरकारी महाविद्यालयों में सीपीआर प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में प्रतिभागियों को जीवनरक्षक तकनीक का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने में सक्षम बनाना है।
चिकित्सकों की तैनाती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. एस.के. वर्मा ने प्रशिक्षण के लिए चिकित्सकों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण की तिथियाँ और स्थान इस प्रकार हैं:
-
13 अक्टूबर: राजकीय डिग्री कॉलेज ऊना – डॉ. चेतन मोदगिल
-
14 अक्टूबर: ए.बी.वी. राजकीय डिग्री कॉलेज बंगाणा – डॉ. अशोक कुमार
-
15 अक्टूबर: राजकीय डिग्री कॉलेज हरोली – डॉ. सिम्मी अग्निहोत्री, डॉ. इंगित परमार
-
16 अक्टूबर: महाराणा प्रताप राजकीय डिग्री कॉलेज अंब – डॉ. रूपिंदर शर्मा
-
17 अक्टूबर: राजकीय डिग्री कॉलेज दौलतपुर चौक – डॉ. विनय कुमार
अनुरोध एवं मार्गदर्शन
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव ने सभी संबंधित कॉलेज प्राचार्यों से आग्रह किया है कि वे इन प्रशिक्षण शिविरों का सफल आयोजन सुनिश्चित करें और प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत प्रतिभागियों की रिपोर्ट कार्यालय को भेजें।