उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को वन विहारी नंद ब्रह्मचारी राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सलोह में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों से लगभग 440 बालिकाएं भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता में हॉकी, बास्केटबॉल और हैंडबॉल की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी।
खेलों से बढ़ता है आत्मविश्वास और अनुशासन : उपायुक्त
उद्घाटन अवसर पर उपायुक्त जतिन लाल ने मार्च पास्ट परेड की सलामी ली और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने कहा — “खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन का अनुशासन हैं। ये युवाओं में टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास विकसित करते हैं।” उन्होंने खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ खेलों में भी उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
“जीवन में हार नहीं, केवल सीखने के अवसर होते हैं”
उपायुक्त ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए — “व्यक्ति या तो जीतता है या सीखता है। असफलता को हार नहीं, बल्कि सुधार का अवसर समझना चाहिए।” उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास और दृढ़ निश्चय से ही सफलता संभव है।
युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि समाज के हर वर्ग को नशे की कुरीति के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा, ताकि युवा पीढ़ी को इस बुराई से बचाया जा सके। उन्होंने विद्यार्थियों से “खेलो, सीखो और स्वस्थ रहो” का संदेश दिया।
प्रतियोगिता में शामिल हुए अधिकारी और प्रतिनिधि
इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक (प्रारंभिक) ऊना सोमलाल धीमान, प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर, एडीपीओ रविंद्र भुल्लर, विभिन्न जिलों से आई टीमों के प्रतिनिधि सहित राजेश कौशल, राकेश कुमार, अजय शर्मा और शीश राम भी उपस्थित रहे।
 
					