ऊना शहर में बढ़ती भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णायक कदम उठाए हैं। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण आदेश जारी कर डीसी चैक से डिग्री कॉलेज तक की सड़क को नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग जोन घोषित कर दिया है। साथ ही रोटरी चैक से वाया पुराना बाजार—एनएच-503 तक के मार्ग पर चारपहिया वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है।
डीसी चैक से डिग्री कॉलेज तक नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग
प्रशासन के अनुसार इस मार्ग पर अनियंत्रित पार्किंग, सड़क और फुटपाथों पर सामान रखने तथा रेहड़ी-फड़ी लगाने से लगातार जाम की स्थिति बन रही थी।
नई व्यवस्था के तहत—
पूरे मार्ग पर दोपहिया को छोड़ किसी भी वाहन की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित।
किसी भी प्रकार की स्ट्रीट वेंडिंग, ठेला, रेहड़ी, सामान फैलाव पूरी तरह वर्जित।
उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम लोगों की सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए बेहद आवश्यक है।
रोटरी चैक से NH-503 तक वन-वे व्यवस्था लागू
दूसरे आदेश के अनुसार—
रोटरी चैक → ओल्ड मार्केट → पोस्ट ऑफिस → अरविंद मार्ग → NH-503 मार्ग चारपहिया वाहनों के लिए वन-वे घोषित।
अरविंद मार्ग से प्रवेश प्रतिबंधित।
एमसी पार्किंग और आयुर्वेदिक अस्पताल तक का पूरा क्षेत्र भी नो-पार्किंग और नो-वेंडिंग जोन।
लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ट्रैफिक प्रवाह को सहज बनाने के लिए यह व्यवस्था आवश्यक बताई गई है।
29 नवंबर से लागू होगा नया सिस्टम
डीसी जतिन लाल ने कहा कि बढ़ते वाहन भार और सीमित सड़कों को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव जरूरी थे। उन्होंने पुलिस, नगर परिषद और उपमंडल प्रशासन को आदेशों का सख्त पालन सुनिश्चित करने को कहा है।
पहले भी जारी किए गए थे महत्वपूर्ण आदेश
23 नवंबर को भी डीसी ने मैहतपुर बैरियर से डीसी चैक तक भारी वाहनों की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध लगाया था।
टिप्परों की आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित।
व्यावसायिक भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक बंद।
व्यवस्था को बेहतर बनाने में जनता सहयोग करे : डीसी जतिन लाल
डीसी ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले कुछ लोगों द्वारा अवैध वेंडिंग और अन्य गतिविधियों की शिकायतें मिली हैं, जिन पर अब सख्ती होगी।
उन्होंने कहा—
“ऊना शहर की व्यवस्था बनाए रखना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रशासन हर वैध मांग पर संवेदनशील है, लेकिन अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई होगी।”
उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लक्ष्य है—
“ऊना को शांत, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शहर बनाना।”