17 अक्तूबर से 17 नवम्बर तक यातायात ककराणा-घुंगन-हरोट-क्यारियां मार्ग से होगा संचालित

rakesh nandan

16/10/2025

थानाकलां-खुरवाईं सड़क वाया त्यार (किमी 3/300 से 6/600) पर सड़क उन्नयन एवं निर्माण कार्य के चलते यह मार्ग 17 अक्तूबर से 17 नवम्बर, 2025 तक बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान यातायात को ककराणा, घुंगन, हरोट और थानाकलां से क्यारियां सड़क पर मोड़ा गया है।


उपायुक्त ऊना ने जारी किए आदेश

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस संबंध में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सड़क अपग्रेडेशन एवं निर्माण कार्यों को सुचारू और त्वरित रूप से पूरा करने के लिए लिया गया है।


जनता को पहले से दी जाएगी सूचना

उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि

  • मार्ग बंद होने की सूचना के संकेतक बोर्ड सड़क पर लगाए जाएं,

  • और सूचना प्रसार के लिए सभी उपलब्ध माध्यमों का उपयोग किया जाए।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस अवधि में यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, ताकि कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।