ऊना में “हमारा शौचालय, हमारा भविष्य” अभियान की समीक्षा बैठक, 2025–26 के लक्ष्यों को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश

rakesh nandan

20/11/2025

जिला विकास कार्यालय ऊना में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित “हमारा शौचालय, हमारा भविष्य” अभियान की समीक्षा एवं प्रभावी क्रियान्वयन पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी रमणवीर चौहान ने की।

बैठक में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित कॉम्यूनिटी सेनेटरी कॉम्प्लेक्स (CSC) की मरम्मत, सुधार एवं पूर्ण कार्यक्षमता सुनिश्चित करें। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि वर्ष 2025–26 के लक्ष्यों को निर्धारित समयसीमा में पूरा करना अनिवार्य है, जिसके लिए निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाए।

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण पर जोर

जिला विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि—

  • जिन परिवारों के पास अभी व्यक्तिगत शौचालय नहीं है, उन्हें शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जाए।

  • जिन शौचालयों में मरम्मत की आवश्यकता है, उनकी मरम्मत एवं सफाई समयबद्ध तरीके से करवाई जाए।

स्वच्छता और सामुदायिक जागरूकता गतिविधियाँ हों और मजबूत

अभियान अवधि के दौरान इन गतिविधियों को और सुदृढ़ करने पर बल दिया गया—

  • स्वच्छता गतिविधियाँ

  • सौंदर्यीकरण

  • सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम

  • स्वच्छता टीमों के समन्वित प्रयास

अधिकारियों से पूर्ण समन्वय और प्रतिबद्धता की अपील

बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी रमणवीर चौहान ने कहा कि सभी विभाग पूर्ण प्रतिबद्धता और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें। आपसी समन्वय से ही “हमारा शौचालय, हमारा भविष्य” अभियान को जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी और परिणाममुखी बनाया जा सकता है।

इन अधिकारियों ने लिया भाग

बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—

  • खंड विकास अधिकारी बंगाणा किशोरी लाल वर्मा

  • खंड विकास अधिकारी अंब ओम पल डोगरा

  • जिला समन्वयक (SBM-G) सुरेश वर्मा

  • सभी ब्लॉक नोडल ऑफिसर्स

  • सभी खंड समन्वयक