उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप ऊना जिला को सड़क अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात प्राप्त हुई है। केंद्र सरकार ने जेजों मोड़ से टाहलीवाल चौक वाया भाई का मोड़ लिंक रोड के स्तरोन्नयन के लिए 48.69 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। यह स्वीकृति केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के अंतर्गत प्रदान की गई है। इस परियोजना के तहत लगभग 17.50 किलोमीटर लंबे मार्ग का स्तरोन्नयन किया जाएगा। इसके साथ ही पालकवाह, कांगड़ और बढ़ेडा में तीन महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे सड़क की वहन क्षमता, सुरक्षा और यातायात सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग क्षेत्र की एक लंबे समय से चली आ रही महत्वपूर्ण मांग थी। उन्होंने कहा कि सड़क के उन्नयन से औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और सीमावर्ती इलाकों को बेहतर, सुरक्षित और निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी। उन्होंने कहा कि परियोजना के पूर्ण होने से आम जनता को सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। साथ ही व्यापार, उद्योग, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी। परियोजना के निर्माण एवं पश्चात चरणों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
उप मुख्यमंत्री ने दोहराया कि प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और केंद्र सरकार के सहयोग से औद्योगिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।