ऊना में सड़क सुरक्षा व नशा नियंत्रण पर डीसी के सख्त निर्देश

rakesh nandan

29/11/2025

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नशे से जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी नकेल कसने के लिए सभी संबंधित विभागों को समन्वित, ठोस और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वे शनिवार को डीआरडीए बैठक हाल में जिला सड़क सुरक्षा समिति तथा एन-कॉर्ड जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित यादव, एसडीएम, पुलिस, आबकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने कहा कि ओवरस्पीड, गलत ओवरटेकिंग और लापरवाही से ड्राइविंग सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैं, जिन पर तत्काल सख्त नियंत्रण आवश्यक है।


स्पीड लिमिट का सख्त अनुपालन

उन्होंने निर्देश दिया कि नगर निगम ऊना क्षेत्र में निर्धारित 20–40 किमी/घंटा तथा नेशनल हाईवे पर वाहन वर्ग के अनुसार निर्धारित 40–65 किमी/घंटा की गति सीमा का कड़ाई से पालन कराया जाए। शहर के प्रवेश द्वारों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए। मैहतपुर–दौलतपुर एनएच पर तेज रफ्तार और गलत ओवरटेकिंग की घटनाओं को देखते हुए इसकी विशेष निगरानी के आदेश दिए। बडूही–मुबारिकपुर सड़क को संवेदनशील घोषित करते हुए पूरे मार्ग पर लाइटिंग, रंबल स्ट्रिप, साइन बोर्ड और बैरिकेड लगाने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में हाईवे का कोई भी हिस्सा डार्क ज़ोन नहीं रहना चाहिए।


मुख्य बाजारों में ‘नो वेंडिंग–नो पार्किंग ज़ोन’

उपायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपमंडल में मुख्य बाजार के एक हिस्से को ‘नो वेंडिंग–नो पार्किंग ज़ोन’ के रूप में चिन्हित किया जाए। एसडीएम स्थानीय व्यापार मंडलों से विमर्श कर एक सप्ताह में प्रस्ताव भेजेंगे। मुख्य बाजारों में लोडिंग–अनलोडिंग का समय निर्धारित करने और सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम, पीडब्ल्यूडी और नगर निकायों को संयुक्त कार्रवाई के निर्देश मिले।


स्कूलों में रोड सेफ्टी व नशा निवारण कार्यक्रम

उन्होंने शिक्षा विभाग को स्कूलों में रोजाना सड़क सुरक्षा और नशा निवारण गतिविधियां आयोजित करने को कहा। उपनिदेशक शिक्षा को निर्देश दिया गया कि सभी संस्थानों के आसपास नशे की गतिविधियों पर निगरानी रखें और मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।


नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्रों की मॉनिटरिंग

एन-कॉर्ड बैठक में डीसी ने नशा निवारण व पुनर्वास केंद्रों की सख्त निगरानी के आदेश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि मरीजों की एंट्री–एग्जिट का पूरा रिकॉर्ड अद्यतन रहे तथा किसी मरीज को बिना सीएमओ की अनुशंसा के भर्ती न किया जाए। बाहरी राज्यों से अवैध शराब सप्लाई रोकने के लिए पुलिस व आबकारी विभाग को संयुक्त अभियान चलाने को कहा।


पुलिस अधीक्षक अमित यादव का वक्तव्य

एसपी अमित यादव ने कहा कि जिला पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाएगी। ओवरस्पीड, रैश ड्राइविंग व गलत ओवरटेकिंग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। रात के समय दुर्घटना संभावित स्थानों पर फ्लैशर, रिफ्लेक्टर, चेतावनी संकेत और बैरिकेड लगाए जाएंगे।


बैठक में उपस्थित अधिकारी

एसडीएम ऊना अभिषेक मित्तल, हरोली विशाल शर्मा, गगरेट सौमिल गौतम, बंगाणा सोनू गोयल, नगर निगम ऊना के संयुक्त आयुक्त मनोत कुमार, पुलिस, आबकारी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।