सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अंतर्गत जिला ऊना में 326 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 1,43,951 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने आज अपने चैम्बर में आयोजित पीडीएस की त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि ऊना जिले में एपीएल श्रेणी के 84,283, बीपीएल के 18,790, अंत्योदय अन्न योजना के 9,977 तथा प्राथमिक गृहस्थी श्रेणी के 30,901 उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में सभी राशन कार्ड धारकों की केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने जानकारी दी कि अक्तूबर से दिसम्बर 2025 की अवधि के दौरान जिले में 48,954 क्विंटल आटा, 29,981 क्विंटल चावल, 4,000 क्विंटल चीनी, 760 क्विंटल नमक, 2,015 क्विंटल चना दाल, 1,631 क्विंटल मल्का दाल, 2,181 क्विंटल उड़द दाल, 5,73,048 लीटर सरसों का तेल तथा 32,860 लीटर रिफाइंड ऑयल का वितरण किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इसी अवधि में खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 696 निरीक्षण किए गए तथा विभिन्न विभागीय आदेशों के अंतर्गत 14,969 रुपये की राशि सरकारी कोष में जमा करवाई गई। हिमाचल प्रदेश व्यापार लेख आदेश 1981 के तहत 16 निरीक्षण किए गए, जिनमें अनियमितताएं पाए जाने पर 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए 969 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
इसके अतिरिक्त पॉलीथीन के उपयोग पर 22 दुकानदारों व व्यापारियों से 11 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) आदेश 2000 के अंतर्गत 21 निरीक्षण किए गए, जिनमें 3 मामलों में कार्रवाई करते हुए 3 हजार रुपये का जुर्माना किया गया। वहीं हिमाचल प्रदेश ब्रिक्स क्लिन नियंत्रण आदेश 1970 के तहत जिले के 10 ईंट भट्ठों का भी निरीक्षण किया गया।
बैठक में नीलम कुमारी, अध्यक्ष जिला परिषद, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
