उपमंडल निर्वाचन कार्यालय ऊना ने मतदान केंद्रों के संशोधन को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना विश्वा मोहन देव सिंह चौहान ने की।
चुनाव आयोग के नए मापदंड
बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान केंद्रों में बदलाव तीन स्थितियों में हो सकता है —
-
मतदान केंद्र भवन का क्षतिग्रस्त होना।
-
मतदान केंद्र की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक न हो।
-
प्राकृतिक बाधाएं जैसे नाले आदि रास्ते में न हों।
इसके साथ ही प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की सीमा अब 1200 कर दी गई है, जो पहले 1500 थी।
ऊना में नए केंद्रों का प्रस्ताव
इस बदलाव के चलते ऊना विधानसभा क्षेत्र में 4 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित हैं —
-
बनगढ़ में 1200 से अधिक मतदाता होने के कारण नया मतदान केंद्र।
-
संतोखगढ़ में 3 नए मतदान केंद्र।
-
नगर परिषद संतोखगढ़ में मतदान केंद्रों को वार्डवार करने का प्रस्ताव।
राजनीतिक दलों से सुझाव आमंत्रित
राजनीतिक दल 18 अगस्त 2025 तक मतदान केंद्रों में बदलाव को लेकर अपने सुझाव दे सकते हैं। बैठक में कांग्रेस ब्लॉक प्रेसिडेंट रविंद्र सहोरे, बीजेपी ब्लॉक प्रेसिडेंट बसदेहरा देविंदर कौशल, निर्वाचन कानूनगो ऊना हरजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।