उपायुक्त जतिन लाल ने जिले के सभी नागरिकों से राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (National Sample Survey – NSS) में पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि यह सर्वेक्षण हिमाचल प्रदेश सरकार के आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सहयोग से राज्य में विभिन्न सामाजिक-आर्थिक संकेतकों पर किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला ऊना में चयनित गांवों और शहरी वार्डों में सितंबर 2025 से टैब एप्लीकेशन के माध्यम से घर-घर जाकर जानकारी एकत्र की जा रही है। इस सर्वेक्षण से नागरिकों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति का यथार्थ आंकलन किया जाएगा, जो राज्य और जिला स्तर पर विकास योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
उपायुक्त की प्रमुख बातें
- 
सर्वेक्षण के दौरान जुटाई गई सभी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी। 
- 
नागरिकों से अनुरोध है कि वे सही, सटीक और वास्तविक जानकारी प्रदान करें। 
- 
सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वेक्षण कर्मियों को आवश्यक सहयोग दें। 
- 
यह सर्वेक्षण जिला और राज्य स्तर पर योजनाओं के निर्माण और जनजीवन के स्तर को ऊंचा उठाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 
उपायुक्त जतिन लाल ने नागरिकों से अपील की कि वे इस राष्ट्रीय स्तर के सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि ऊना जिले में यह कार्य सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जा सके।
 
					