बरसात के बाद शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ऊना द्वारा चलाया जा रहा डीसिल्टिंग (नालियों से गाद हटाने) अभियान रविवार को भी जारी रहा। इस कार्य की निगरानी नगर निगम आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) महेंद्र पाल गुर्जर कर रहे हैं।
वार्ड नंबर 1 और अंब रोड पर हुआ कार्य
आज अभियान के तहत वार्ड नंबर 1 के टक्का रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास और अंब रोड की फ्रेंड्स कॉलोनी में नालियों की सफाई की गई। इस दौरान आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर स्वयं मौके पर पहुंचे और चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि भारी वर्षा के कारण नालियों में दोबारा गाद जमा हो गई है। नगर निगम का उद्देश्य है कि लोगों को जलभराव और गंदगी से राहत मिले और शहर की सफाई व्यवस्था जल्द सामान्य हो सके।
मशीनरी और जनशक्ति तैनात
एडीसी ने बताया कि बरसात से पहले ही नालियों की सफाई कर दी गई थी, लेकिन बारिश के चलते उनमें पुनः सिल्ट भर गई। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने पर्याप्त मशीनरी और सफाई कर्मियों को लगाया है और प्रभावित क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है।
शनिवार को भी चला अभियान
इससे पूर्व शनिवार को भी वार्ड नंबर 1 के लोअर अरन्याला और टक्का रोड क्षेत्र में तीन जेसीबी मशीनों और सफाई कर्मियों की मदद से नालियों की सफाई की गई थी। यह कार्य नगर निगम सैनिटरी सुपरवाइज़र विजय कुमार और उनकी टीम की देखरेख में संपन्न हुआ।