हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, ऊना की जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को बचत भवन, ऊना में उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अराजपत्रित कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।
बैठक में कर्मचारियों से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई, जिनमें—
वेतनमान एवं भत्तों की विसंगतियां
पदोन्नति और वरिष्ठता सूची
कार्यस्थल सुरक्षा
सुविधाओं का उन्नयन
एनजीओ भवन निर्माण
जैसे विषय प्रमुख रहे।
कर्मचारियों की मांगों पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कर्मचारियों से पारदर्शिता, निष्ठा और दक्षता के साथ कार्य करने का आह्वान किया तथा आश्वस्त किया कि जिला स्तरीय मांगों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी जबकि राज्य स्तरीय मांगों को शीघ्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
एनजीओ भवन और अन्य निर्माण संबंधी मुद्दे
एनजीओ भवन निर्माण पर उठाए गए मुद्दे पर एक्सईएन ने बताया कि भूमि लोक निर्माण विभाग के अधीन है तथा उस पर केवल विभागीय योजनाएं बन सकती हैं। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस भूमि मामले को पुनः परीक्षण कर शीघ्र समाधान हेतु आगे भेजा जाए।
पशु चिकित्सालय भवन, हरोली की खराब स्थिति पर उपायुक्त ने जल्द भवन को डिस्मेंटल कर नया भवन निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए।
आईपीएच तकनीकी कर्मचारियों का वेतनमान और अन्य मुद्दे
आईपीएच तकनीकी कर्मचारियों के तीन-टायर वेतनमान पर उपायुक्त ने विभाग को सकारात्मक समाधान निकालने के निर्देश दिए।
इसके अलावा,
वेतन खाते संबंधी सुविधाओं की जानकारी कर्मचारियों तक पहुंचाने
पंचायत सचिवों को अवकाश दिवस में विशेष ग्राम सभाओं पर अवकाश प्रदान करने
जैसे मुद्दों पर भी जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया गया।
आईपीएच परियोजनाओं तक मशीनरी पहुंचाने के कठिन मार्गों को लेकर उपायुक्त ने एसडीएम को संबंधित क्षेत्रों का स्थल निरीक्षण कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
अग्निशमन कर्मियों के लिए कैशलेस उपचार की मांग
आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत अग्निशमन कर्मियों को अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने की मांग पर उपायुक्त ने कहा कि उनकी सेवा जोखिमपूर्ण है, इसलिए इस मामले को राज्य स्तर पर भेजने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाए।
कर्मचारी संगठनों ने जताया आभार
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान में व्यक्तिगत रुचि एवं सकारात्मक दृष्टिकोण के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
बैठक में सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा, डीएसपी अजय ठाकुर, सीएमओ डॉ. एस.के. वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।