ऊना में साक्षात्कार 26 दिसंबर को

rakesh nandan

24/12/2025

मैसर्ज जीडीएच इंडस्ट्रीज़ बसाल तथा देवभूमि ग्लास प्राइवेट लिमिटेड बसाल में विभिन्न पदों की भर्ती के लिए 26 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय ऊना में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने बताया कि जीडीएच इंडस्ट्रीज़ बसाल में प्लांट हेल्पर (10), प्रेस हेल्पर (25), फरनास हेल्पर (15), सुपरवाइजर (2), प्रेस ऑपरेटर (4), फरनास ऑपरेटर (2), टेबल ऑपरेटर (2) तथा टूल/डाई ऑपरेटर (5) पद भरे जाएंगे।

इसके अतिरिक्त देवभूमि ग्लास प्रा. लि. में सेल्स एवं मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव (3) तथा स्टोर कीपर (1) पद के लिए भी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्लांट हेल्पर, प्रेस हेल्पर व फरनास हेल्पर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं/10वीं, जबकि प्रेस, फरनास, टेबल व टूल/डाई ऑपरेटर पदों के लिए 10वीं निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होगी तथा वेतन सरकारी मानदंडों के अनुसार दिया जाएगा।

सुपरवाइजर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं/स्नातक, 1 से 3 वर्ष का अनुभव तथा आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं सेल्स एंड मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए एमबीए, 2 से 3 वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तथा 20 से 25 हजार रुपये मासिक वेतन निर्धारित किया गया है। स्टोर कीपर पद के लिए स्नातक, 2 से 3 वर्ष का अनुभव, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तथा 15 से 18 हजार रुपये वेतन दिया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जन्मतिथि प्रमाण, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र, बायोडाटा व मूल प्रमाण पत्रों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 98050-54957 पर संपर्क किया जा सकता है। साक्षात्कार में आने-जाने का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा