ऊना में ईवीएम-वीवीपैट सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

rakesh nandan

30/12/2025

जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी) ऊना जतिन लाल द्वारा जिला स्तरीय ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक तीन माह में अनिवार्य रूप से किया जाता है।

निर्देशों के अनुसार निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस को खोला गया तथा उसकी आंतरिक जांच की गई। निरीक्षण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऊना, नायब तहसीलदार (निर्वाचन) तथा जिला अग्निशमन अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, सीलिंग प्रक्रिया, लॉग बुक तथा संबंधित अभिलेखों की गहनता से जांच की गई। संपूर्ण निरीक्षण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं संतोषजनक ढंग से संपन्न हुई।