रूफटॉप सोलर पर जोर, ऊना में विद्युत जन संवाद

rakesh nandan

30/12/2025

हिमाचल प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के विद्युत बोर्ड सर्कल ऊना द्वारा मंगलवार को एक जन संवाद (पब्लिक इंटरैक्शन) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को विद्युत क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं, सुविधाओं एवं समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूक करना रहा। इस अवसर पर रूफटॉप सोलर के लाभों पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। अधीक्षण अभियंता दर्शन सिंह ने केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना के अंतर्गत लाइन लॉस में कमी, स्मार्ट मीटरिंग एवं अन्य चल रही योजनाओं की जानकारी देकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों एवं उद्योग प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी विद्युत संबंधी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष समस्याओं के शीघ्र निवारण का आश्वासन दिया गया। जन संवाद कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिशासी अभियंता यशविंदर सिंह, सहायक अभियंता कमल किशोर के अतिरिक्त जन प्रतिनिधि एवं उद्योग जगत से गांव बसदेहरा के बोध राज, नगर परिषद सदस्य अमरिक सिंह, औद्योगिक क्षेत्र मेहतपुर के प्रधान चमन सिंह कपूर तथा उद्योगपति बलतेज सिंह एवं नरेंद्र जोसेन उपस्थित रहे।