ऊना में नशा-मुक्त और सुरक्षित माहौल पर प्रशासन सख्त

rakesh nandan

30/12/2025

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि ऊना जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और नशे से जुड़ी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समन्वय के साथ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित एन-कॉड (NCORD) के तहत जिला स्तरीय समन्वय समिति तथा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि नशा-मुक्त और सुरक्षित ऊना के लक्ष्य को जन-सहभागिता से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूलों में प्रतिदिन मॉर्निंग प्रेयर के दौरान नशा निवारण की प्रतिज्ञा दिलाई जाएगी, जिसके लिए एक समान प्रारूप सभी शिक्षण संस्थानों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि जिले की सभी 245 ग्राम पंचायतों में नशा निवारण समितियों का गठन किया जा चुका है। 10 संवेदनशील पंचायतों में विशेष निगरानी और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रहे एंटी-चिट्टा अभियान के तहत ऊना में शीघ्र ही एक बड़ी वॉकाथॉन आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राएं, सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक भाग लेंगे। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनवरी माह को सड़क सुरक्षा माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। दुर्घटना संभावित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार, नो-पार्किंग जोन की निगरानी और संकेतक बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि सख्त प्रवर्तन से बड़ूही-अम्ब मार्ग पर दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। बैठक में जिले के सभी एसडीएम, पुलिस, आबकारी, शिक्षा एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।