ऊना में दिव्यांगता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

rakesh nandan

03/12/2025

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ऊना द्वारा प्रेम आश्रम, ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कल्याण अधिकारी आवास पंडित ने किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग छात्रों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने विशेष रूप से दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि 40% या इससे अधिक दिव्यांगता वाले छात्रों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक और उच्च शिक्षा स्तर पर अलग-अलग श्रेणियों में छात्रवृत्ति और हॉस्टल भत्ता दिया जाता है।

प्री-मैट्रिक श्रेणी:

  • कक्षा 1–5: 625 रुपये मासिक छात्रवृत्ति

  • कक्षा 1–10: 1875 रुपये हॉस्टल भत्ता

  • कक्षा 6–8: 750 रुपये

  • कक्षा 9–10: 950 रुपये

कक्षा 11–12:

  • 1250 रुपये मासिक छात्रवृत्ति

  • 2500 रुपये हॉस्टल भत्ता

उच्च शिक्षा व प्रोफेशनल कोर्स:

  • डिप्लोमा, BA, BSc, BCom: 1875 रुपये छात्रवृत्ति व 3750 रुपये हॉस्टल भत्ता

  • MA, MSc, MCom, MEd: 2250 रुपये छात्रवृत्ति व 3750 रुपये हॉस्टल भत्ता

  • BE, BTech, MBBS, LLB, BEd आदि: 3750 रुपये छात्रवृत्ति व 500 रुपये हॉस्टल भत्ता

कार्यक्रम के दौरान नृत्य और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें प्रेम आश्रम और आश्रय देहलां के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी ऊना जितेंद्र शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी अम्ब राकेश कुमार, बंगाणा के विवेक कुमार, प्रेम आश्रम की प्रधानाचार्य सिस्टर संजना सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने, उन्हें अवसर प्रदान करने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित रहा।