जिला मुख्यालय ऊना में बढ़ती अव्यवस्था, पार्किंग समस्या और अतिक्रमण पर नियंत्रण के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। डीसी ऊना जतिन लाल और एसपी अमित यादव ने पुलिस, नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम के साथ मुख्य बाजार से हाईवे तक लगभग 1.5 किलोमीटर क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों, व्यापारियों और राहगीरों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और व्यवस्था सुधार के लिए सहयोग की अपील की। टीम के साथ नगर निगम के कर्मचारी और अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहा।
“गाड़ियां सिर्फ निर्धारित पार्किंग में खड़ी हों”—डीसी जतिन लाल
डीसी ने कहा कि मुख्य बाजार और हाईवे पर बढ़ती अव्यवस्था से लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग नियमों का पालन करने की अपील की। जीवन मार्केट की चरमराई स्थिति का संज्ञान लेते हुए नगर निगम को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
वन-वे सिस्टम और पार्किंग रेट तय करने की तैयारी
डीसी जतिन लाल ने बताया कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रशासन जल्द ही निर्णायक कदम उठाएगा। प्रशासन वन-वे सिस्टम लागू करने, नो पार्किंग जोन तय करने और सरकारी एवं निजी पार्किंग स्थलों के रेट निर्धारित करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करते हुए व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाएगा।
बाहरी लोगों के पंजीकरण पर सख्ती
डीसी ने बताया कि शहर में बाहरी राज्यों से आए कई लोग व्यापार, फेरी, भीख मांगने और अन्य गतिविधियाँ कर रहे हैं, लेकिन कई के पास कोई पंजीकरण नहीं है। नगर निगम को ऐसे सभी लोगों का अनिवार्य पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें पुलिस सहयोग करेगी। उन्होंने दुकानदारों को भी निर्देश दिया कि दुकान किराये पर देने वाले व्यक्ति का रिकॉर्ड रखें — वह कहां का है, कहां रह रहा है और कितना किराया दे रहा है।
“चोरी और वारदातों में कई बार बाहरी लोग शामिल”—डीसी
डीसी ने कहा कि छोटी-बड़ी वारदातों में कई बार ऐसे लोग शामिल पाए जाते हैं जो थोड़े समय के लिए शहर में आकर रेकी करते हैं और अपराध कर चले जाते हैं। इसलिए व्यापारियों और नागरिकों को सतर्क रहने और प्रशासन को सहयोग देने की अपील की गई।
अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई होगी—एसपी अमित यादव
एसपी अमित यादव ने कहा कि शहर में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दुकानें सड़क तक न फैलाएं और किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस और नगर निगम की टीमें जल्द ही चरणबद्ध तरीके से कार्रवाई शुरू करेंगी।