स्वामी विवेकानंद सेवा ट्रस्ट चिंतपूर्णी के अध्यक्ष गौरव कुमार ने जिला ऊना में हाल के महीनों में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, गोलीकांड, अवैध खनन और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिला अब अपराध, गैंग गतिविधियों और माफिया तंत्र के कारण भय के वातावरण में जीने को मजबूर हो गया है, जबकि प्रशासन और पुलिस इन घटनाओं को रोकने में प्रभावी कदम उठाने में विफल साबित हो रहे हैं।
अपराधियों में कानून का भय खत्म — गौरव कुमार
उन्होंने कहा कि लगभग हर सप्ताह नए गोलीकांड और हिंसक घटनाओं का सामने आना साबित करता है कि अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं रह गया है। खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन, सड़क पर फायरिंग और गिरोहों की बढ़ती सक्रियता कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।
खनन माफिया का बढ़ता नेटवर्क, प्रशासनिक संरक्षण पर सवाल
गौरव कुमार ने आरोप लगाया कि अवैध खनन का नेटवर्क जिले में उद्योग की तरह फल-फूल रहा है, जिससे पर्यावरण, नदियों और स्थानीय समाज को भारी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में प्रशासनिक संरक्षण का संदेह भी गहराता दिख रहा है, जिससे आम जनता में रोष और असुरक्षा बढ़ रही है।
अधिकारियों की लापरवाही से बिगड़े हालात
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कुछ अधिकारी जनता की सुरक्षा की बजाय कार्यक्रमों, फोटोशूट और दिखावटी गतिविधियों में अधिक समय व्यतीत कर रहे हैं, जिससे अपराधों को बढ़ावा मिल रहा है। गौरव कुमार ने कहा कि सरकार की निगरानी कमजोर है और अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
राज्यपाल को भेजा मांगपत्र — कठोर कार्रवाई की मांग
गौरव कुमार ने राज्यपाल से निम्नलिखित कार्रवाई की मांग की— मुख्य मांगें:
जिला ऊना में बढ़ते अपराध और गोलीकांडों की SIT या स्वतंत्र एजेंसी से हाई-लेवल जांच करवाई जाए।
खनन माफिया पर विशेष अभियान चलाकर अवैध खनन को पूर्णतः रोका जाए।
अपराधियों को संरक्षण देने वाले अधिकारियों की पहचान कर सख्त विभागीय व कानूनी कार्रवाई की जाए।
जिले में अतिरिक्त पुलिस फोर्स, मजबूत इंटेलिजेंस नेटवर्क और विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाए।
प्रशासन और पुलिस को जवाबदेह बनाते हुए नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि जनता में सुरक्षा की भावना वापस लौट सके।
स्थिति अत्यंत गंभीर, राज्य स्तरीय हस्तक्षेप आवश्यक — गौरव कुमार
अंत में उन्होंने कहा कि ऊना की स्थिति अत्यंत गंभीर है और राज्य की सर्वोच्च प्राधिकरण द्वारा कठोर हस्तक्षेप किए बिना हालात सामान्य नहीं हो सकते। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश सरकार और राजभवन इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे। कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य साक्षी, नेहा, तानिशा, अभिषेक, निशांत, अशरफ, चिराग, पूनम, आंचल, समर्थ, अभिनय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।