una: राज्यपाल ने किया नशानिवारण केंद्र का औचक निरीक्षण by rakesh nandan राज्यपाल ने आज ऊना के घालुवाल स्थित इंटीग्रेटेड रिहैबिलिटेशन एंड कॉउंसलिंग सेंटर फॉर एडिक्ट्स का औचक निरीक्षण किया। राज्यपाल ने सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन भी इस अवसर पर उपस्थित थे।