बिलासपुर में 35 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण शिविर शुरू

rakesh nandan

28/11/2025

यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बिलासपुर द्वारा 35 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण शिविर सोमवार को शुरू हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कांत ठाकुर ने किया।

स्वरोजगार को मजबूत बनाने का अवसर

एडीसी ओम कांत ठाकुर ने कहा कि युवा और महिलाएं इस तरह के कौशल आधारित प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से आरसेटी के प्रशिक्षण शिविरों का लाभ उठाने की अपील की, ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

यूको आरसेटी—ग्रामीण युवाओं के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म

यूको आरसेटी के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि यह संस्थान भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित है और ग्रामीण युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है। अब तक जिले के सैकड़ों युवा इन प्रशिक्षणों से लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि आरसेटी 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं को निम्न प्रशिक्षण उपलब्ध करवाता है—

  • ड्रेस डिज़ाइनिंग

  • ब्यूटी पार्लर

  • रेशम कीटपालन

  • मशरूम उत्पादन

  • दुग्ध उत्पादन

  • बैग व खिलौना निर्माण

  • कंप्यूटर बेसिक

  • मोटर ड्राइविंग
    आदि।

बैंकिंग योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की गई

अग्रणी जिला प्रबंधक चन्द्र शेखर यादव ने प्रतिभागियों को अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, जन सुरक्षा बीमा, मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, स्टैंड-अप इंडिया आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

इच्छुक आवेदकों को पंजीकरण का आह्वान

यूको आरसेटी बिलासपुर ने इच्छुक युवाओं से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रशिक्षण के लिए संस्थान में जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं और स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।