यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बिलासपुर के माध्यम से कटिंग और टेलरिंग का 31 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ। इस शिविर में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों और बी.पी.एल. परिवारों से संबंधित महिलाएं हिस्सा ले रही हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने किया शुभारम्भ
शिविर का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त बिलासपुर ओम कान्त ठाकुर ने किया। उन्होंने कहा कि टेलरिंग सहित विभिन्न कौशल प्रशिक्षण से जुड़कर प्रतिभागी स्वरोजगार अपना सकते हैं और अपनी आजीविका कमा सकते हैं। साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आग्रह किया।
स्वरोजगार के लिए विविध प्रशिक्षण
संस्थान के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने बताया कि यूको आरसेटी, भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित है और जिला के बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करता है। संस्थान 18 से 50 वर्ष के युवाओं को ड्रेस डिज़ाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीटपालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग निर्माण, खिलौना निर्माण, कंप्यूटर बेसिक, मोटर ड्राइविंग आदि में प्रशिक्षण देता है।
बैंक योजनाओं की जानकारी
अग्रणी जिला प्रबंधक चन्द्र शेखर यादव ने प्रतिभागियों को अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और बीमा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, स्टैंड अप इंडिया सहित कई ऋण योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इच्छुक प्रतिभागी यूको आरसेटी बिलासपुर में पंजीकरण कर इन प्रशिक्षणों का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं।