यूएई में रोजगार का नया अवसर, एचपीएसईडीसी के माध्यम से बाइक राइडरों की भर्ती शुरू

rakesh nandan

19/11/2025

हिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं को विदेशों में सुरक्षित और बेहतर रोजगार उपलब्ध करवाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश सरकार द्वारा अधीनस्थ हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) को जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रोजगार के नए प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यूएई में भोजन और किराना सामग्री की सप्लाई के लिए बाइक राइडरों की भर्ती की जा रही है। इच्छुक युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है, जिसके माध्यम से वे प्रतिमाह 70 हजार से 1 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

पात्रता और आवश्यक योग्यता

  • आयु : 20 से 37 वर्ष

  • शैक्षणिक योग्यता : 10वीं पास

  • अंग्रेजी भाषा का बेसिक ज्ञान अनिवार्य

  • वैध गियर वाली बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस (कम से कम 1 वर्ष वैधता)

  • वैध पासपोर्ट (कम से कम 1 वर्ष वैधता)

  • चेहरे और गर्दन पर टैटू नहीं होने चाहिए

  • अभ्यर्थी कलर-ब्लाइंड नहीं होने चाहिए

  • पगड़ीधारी युवाओं के लिए भी हेलमेट अनिवार्य

वेतन और कार्य शर्तें

  • मासिक वेतन : 2500 दिरहम (AED)

  • कमीशन और टिप सहित कुल कमाई : ₹70,000 से ₹1,00,000 प्रतिमाह

  • कार्य अवधि : सप्ताह में 6 दिन, रोज़ 10 घंटे

  • शिफ्ट : सुबह या शाम

शुल्क और औपचारिकताएं

चयनित अभ्यर्थियों को विदेश मंत्रालय के मानकों के अनुसार:

  • ₹35,400 (GST सहित) शुल्क

  • यूएई ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य प्रसंस्करण शुल्क अतिरिक्त

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर तक नीचे दिए गए गूगल फॉर्म से पंजीकरण कर सकते हैं:
forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76

अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय से संपर्क करें:
01972-222318

जिला रोजगार अधिकारी ने युवाओं से इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की है।