जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं को विदेशों में बेहतर रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (SPSEDC) को विदेश भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में Noon Food (LLC) द्वारा डिलीवरी राइडर के पद भरे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से अपना आवेदन कर सकते हैं:
https://forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76
पदों के लिए शर्तें व योग्यता
केवल पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा: 20 से 37 वर्ष
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास
बुनियादी अंग्रेजी भाषा ज्ञान आवश्यक
चेहरे या गर्दन पर किसी भी प्रकार का टैटू नहीं होना चाहिए
एक वर्ष से अधिक पुराना मान्य LMV (मोटरसाइकिल गियर सहित) लाइसेंस अनिवार्य
वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य
अभ्यर्थी के पास वैध पासपोर्ट होना आवश्यक
वेतन और काम की शर्तें
वेतन: 2500 AED
(भारतीय मुद्रा में लगभग 70,000 से 1,00,000 रुपये प्रतिमाह)कार्य दिवस: सप्ताह में 6 दिन
कार्य समय: प्रतिदिन 10 घंटे
उम्मीदवार को विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित शुल्क 35,400 रुपये (जीएसटी सहित) तथा 1500 रुपये मेडिकल शुल्क स्वयं वहन करना होगा।
UAE ड्राइविंग लाइसेंस की लागत 5500 AED, जिसे 9 माह की सैलरी से काटा जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना पासपोर्ट वाले उम्मीदवार भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि इच्छुक युवक गूगल फॉर्म के माध्यम से जल्द आवेदन करें। यह अवसर जिला बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए उपलब्ध है।