यूएई में रोजगार: 17 दिसंबर को हमीरपुर में इंटरव्यू

rakesh nandan

12/12/2025

हिमाचल प्रदेश सरकार युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) को जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रोजगार अवसर प्राप्त हुए हैं। इन पदों के लिए 17 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि यूएई में भोजन और अन्य खाद्य वस्तुओं की डिलीवरी के लिए बड़ी संख्या में बाइक राइडर की आवश्यकता है। इन पदों के लिए 20 से 37 वर्ष तक के ऐसे युवक पात्र हैं जो 10वीं पास, अंग्रेजी का बुनियादी ज्ञान रखते हों और गियर वाली बाइक का वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखते हों। लाइसेंस की वैधता कम से कम एक वर्ष तथा पासपोर्ट की वैधता एक वर्ष से अधिक होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि उम्मीदवार कलर-ब्लाइंड नहीं होने चाहिए तथा चेहरे या गर्दन पर टैटू नहीं होना चाहिए

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को 2500 दिरहम मासिक वेतन मिलेगा तथा कमीशन और टिप के साथ उनकी आमदनी हर माह ₹70,000 से ₹1,00,000 तक पहुंच सकती है। चयनित युवाओं को सप्ताह में छह दिन, सुबह या शाम की शिफ्ट में प्रतिदिन 10 घंटे की ड्यूटी देनी होगी। बाइक चलाते समय पगड़ीधारी युवाओं के लिए भी हेलमेट अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न प्रक्रियाओं के लिए 35,400 रुपये विदेश मंत्रालय के निर्धारित शुल्क के अनुसार अदा करना होगा। इसके अतिरिक्त यूएई ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य औपचारिकताओं के शुल्क भी अभ्यर्थियों को स्वयं वहन करने होंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से अपील की है कि वे इस golden अवसर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर के फोन नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।