भाजपा प्रदेश वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सरकार को न तो कर्मचारियों की चिंता है और न ही सेवानिवृत्त पेंशनरों की। पेंशन व मेडिकल बिलों के भुगतान में लगातार देरी से हजारों परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के पेंशनरों ने सरकार और निगम प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है क्योंकि 20 नवंबर तक भी पेंशन जारी नहीं की गई, जो गंभीर चिंता का विषय है। कई महीनों से रुके पड़े मेडिकल बिलों के कारण वृद्ध पेंशनरों को इलाज के लिए अपनी जमा पूंजी खर्च करनी पड़ रही है।
त्रिलोक कपूर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एचआरटीसी की स्वर्ण जयंती के अवसर पर कई घोषणाएं की थीं, लेकिन आज तक वे धरातल पर नहीं उतर सकीं। इससे साबित होता है कि कांग्रेस सरकार अपने ही वादों पर खरी नहीं उतरी।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने और पेंशनरों के हितों की रक्षा का वादा किया था लेकिन वर्तमान परिस्थितियाँ विपरीत हैं। पेंशनरों को समय पर पेंशन और मेडिकल बिल न मिलने से उनमें गहरा आक्रोश है।
उन्होंने मांग की कि पेंशन और लंबित मेडिकल बिलों का भुगतान तत्काल प्रभाव से किया जाए ताकि वरिष्ठ नागरिक और सेवानिवृत कर्मचारी सम्मानजनक जीवन जी सकें।