भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल का कांग्रेस सरकार पर हमला : कहा, एफआईआर करना तानाशाही की प्रथा बन गई

भाजपा के विधायक और वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जमवाल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में एक तानाशाही वाली कांग्रेस सरकार चल रही है, जो बात-बात पर जनता पर एफआईआर और केस दर्ज करने में अग्रसर रहती है। त्रिलोक जमवाल ने हाल ही में सोलन जिला के दाड़लाघाट इलाके का उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों, बछियों और आम जनता ने नारेबाजी की, क्योंकि लंबे समय से कार्यक्रम के बाद उन्हें भोजन नहीं मिला। इसके बाद सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी, जो जमवाल के अनुसार अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतिशोध की राजनीति हिमाचल में पहले कभी नहीं देखी गई

एफआईआर की प्रथा : जमवाल

भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता ने कहा कि एफआईआर करना तानाशाही कांग्रेस सरकार की प्रथा रही है। उन्होंने याद दिलाया कि जब हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों ने अपनी आवाज उठाई थी, तो एक दिन में कांग्रेस सरकार ने 900 से अधिक एफआईआर दर्ज कर दी थीं। सचिवालय के बाहर विरोध करने वाले कर्मचारी और विपक्ष के नेता भी एफआईआर की कार्रवाई से बच नहीं पाए। इसके उदाहरण में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई थी।

आपदा प्रभावित और मीडिया कर्मियों पर भी एफआईआर

जमवाल ने कहा कि आपदा के समय जब लोग सरकार से राहत की उम्मीद रखते हैं, रिवेन्यू मंत्री द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में 50 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दिया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों पर भी एफआईआर दर्ज की जाती है जब वे सच्चाई जनता के सामने रखने का प्रयास करते हैं।

समोसे और जंगली मुर्गे पर भी हुई एफआईआर

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में समोसे और जंगली मुर्गे पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। पहले ये मामले सार्वजनिक नहीं होते थे, लेकिन जैसे ही ये खबर जनता के बीच आई, उसी पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई। त्रिलोक जमवाल ने कहा कि ऐसी सरकार हिमाचल में पहले कभी नहीं देखी गई, और उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तनावपूर्ण और जनता विरोधी प्रशासन के लिए कड़ा आरोप लगाया।